Gangotri गंगोत्री
गंगोत्री यात्रा Suraj with me In Gangotri सूरज नीली टी शर्ट में के साथ गंगोत्री में जिसको को भी ये घुमने का वायरस लग गया ना फिर उसको ना गाड़ी चाहिए ना बंगला ना धन और दौलत वो तो फकीर हो जाता है जैसे फकीर को एक ही प्यास होती है वैसे ही घुमक्कड़ो की भी एक ही प्यास होती है एक नयी जगह या नया नजारा जो कि पहले देखे हुए नजारे से भी ज्यादा सुन्दर और अदभुत हो बस यही चीज़ें उसे कस्तूरी मृग बना देती है जो उसे एक जगह टिकने नहीं देती ।बस हमारा हाल भी कुछ ऐसा ही है जब से मसूरी यात्रा से आते वक़्त ऋषिकेश बस अडडे पर मिले दिल्ली के कुछ लड़को से उत्तराखंड के चार धामों के बारे में सुना है तब से बस दिमाग की दही ये सोच-सोच कर हो गई कि इनमें सबसे सुन्दर जगह कौन सी होगी (मेरी हरिद्वार मसूरी यात्रा को पढने के लिए ब्लाग के अंत में दिए गए लिंक पर क्लिक करें ) जब इस बार हम दो लोगों की संसद में पहले किस जगह घूमा जाए का प्रस्ताव...