Kedarnath yatra 2019
केदारनाथ जी की यात्रा-2019 केदारनाथ मन्दिर भारत के उत्तराखण्ड राज्य के रुद्रप्रयाग जिले मे है । यह मन्दिर अप्रैल से नवंबर माह के मध्य ही दर्शन के लिए खुलता है। परन्तु शीघ्र ही सरकार इसे सम्पूर्ण वष॔ के लिए खोलने पर कार्य कर रही है इस मन्दिर की आयु के बारे में कोई ऐतिहासिक प्रमाण नहीं है, पर एक हजार वर्षों से केदारनाथ एक महत्वपूर्ण तीर्थ स्थान रहा है। समुद्र तल से उँचाई 3600 मीटर के आस-पास है राहुल सांकृत्यायन के अनुसार ये १२-१३वीं शताब्दी का है।पत्थरों से कत्यूरी शैली से बने इस मन्दिर के बारे में कहा जाता है कि इसका निर्माण पाण्डव वंश के जनमेजय ने कराया था। आदि शंकराचार्य ने इस मन्दिर का जीर्णोद्धार करवाया था ।केदारनाथ धाम की यात्रा उत्तराखंड की छोटा चार धाम यात्रा के महत्वपूर्ण चार मंदिरों में से एक है। छोटा चार धाम यात्रा हर वर्ष आयोजित की जाती है। केदारनाथ यात्रा के अलावा अन्य मदिर बद्रीनाथ, गंगोत्री, ...