संदेश

हरिद्वार मसूरी की यात्रा

चित्र
हरिद्वार मसूरी की यात्रा  कैम्पटी फाल, मसूरी   अपनी अल्मोड़ा उत्तराखंड की पहली यात्रा के दौरान ही मुझे व मेरे दोस्त मननु को घुममकडी का वायरस लग चुका था हरे भरे जंगल, बर्फ से ढके हुए पहाड,चीड के पेड़ों की खुशबू, और मस्त बल खाती नदियों ने रातों की नींद उड़ा दी थी और तो और अब तो सपने भी पहाड़ों मे घूमने के ही आने लगे थे हिमालय का अदभुत आकर्षण हमें बार-बार अपनी और खीचने लगा था और हम जब भी मिलते तो बस सारी बातें घूमने पर ही केन्द्रित होती और अंत में घूमने के लिए पैसों का इंतजाम कैसे हो इस एक ही बात पर आकर खत्म हो जाती । नित नयी-नयी योजनाएं बनती और खत्म होती रहती । हम बस एक ही धुन मे रहते की कही से बस पैसों का जुगाड़ हो जाए तो हम फट से घूमने भाग जाएँ । हमने अपने  अन्य खर्च कम कर करने शुरू कर दिए और घूमने के लिए पैसा इकट्ठा करना शुरू कर दिया फिर एक दिन हमारी मंजिल हमें मिल ही गयी और हमारे इस बजट में जो हम दो लोगों ने अपनी संसद में बैठ कर पास किया था केवल हरिद्वार की यात्रा ही की जा सकती है  , या ज्यादा से ज्यादा मसूरी के आसपास ही घूमा जा सकता था कयोंकि हमारे घ...

अल्मोड़ा उत्तराखंड की यात्रा

आज हर इंसान भटक रहा है कोई जानबूझ कर तो कोई अनजाने में, ये यात्रा एक ऐसे भटकते इंसान  की है जो हमें भारत के एक राज्य उत्तराखंड के अलमोड़ा शहर , के पास जंगल में भटकता हुआ मिला था और जो कि एक अंग्रेज था और घूमने  भारत आया हुआ था                        घूमने और घुमक्कड़ी का शौक तो मुझे भी बचपन से  ही है ये मेरी उत्तराखंड की दूसरी यात्रा थी हमने जल्दी से अपने बैग पैक किये और दिल्ली के नजदीक गाजियाबाद से काठगोदाम के लिए ट्रेन पकड़ ली और सुबह जब हमारी आखें खुली तो भोर की हल्की सी रोशनी हो चुकी थी और ट्रेन हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पर खडी थी व चारों और से चाय ,गरम चाय की मधुर आवाजें आ रही थी हमने भी तीन चाय का आडॅर दिया और अभी चाय खत्म ही हुई थी कि ट्रेन लगभग रेंगते हुए अपने अंतिम स्टेशन काठगोदाम पर आ खडी हुई              दिल अचानक एक अनजान सी खुशी से भर उठा और ये खुशी थी अपने प्यारे पर्वतों को इक बार फिर से नजदीक से देखने की । हम अभी डिब्बे की खिड़की पर ही थे कि अचानक किसी ने हमारे ...